Virat की टीम हो या बच्चों की Under 19, हारता हमेशा Pakistan है । U19 World Cup । INDvsPAK
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है. भारत लगातार 7वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं चौथी बार पाकिस्तान को हराया है. यहां टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. टीम के पहले गेंदबाजों ने कमाल किया तो फिर ओपनिंग बल्लेबाजों ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. यहां टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपनी पारी की बदौलत पाक को 10 विकेट से मात दे दी. यशस्वी जायसवाल ने जहां 105 रनों की नॉटआउट पारी खेली तो वहीं दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए. यहां टीम अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जो टीम जीतेगी उसके साथ भारत का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
#INDvsPAK #U19CWC #U19WorldCup