India vs Pakistan,U-19 World Cup 2020 : India enters in Final,Yashasvi jaiswal Shines|वनइंडिया हिंदी
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Yashasvi Jaiswal hits his 4th half-century of the tournament as India get closer to the 173 run target. The Indian openers are now in a 100-plus 1st wicket stand and the chase seems like a cakewalk from here on for India. Indian bowlers produced a brilliant performance under pressure to dismiss Pakistan for 172 in the first U-19 World Cup semifinal here on Tuesday (February 4). Pacer Kartik Tyagi (2/32 in 8 overs) bowled yorkers at will while leg-spinner Ravi Bishnoi (2/46 in 10 overs) was a difficult proposition to read for the Pakistani batsmen.
पाकिस्तान को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया पांचवीं बार विश्वकप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था. भारतीय गेंदबाजों ने पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके. नौ के कुल स्कोर पर पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुरैरा (4) और 34 के कुल स्कोर पर फहाद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए.
#INDvsPAK #PriyamGarg #RohailNazir