Pakistan Election: PTI Leader Imran Khan on India, China, America and Afghanistan (BBC Hindi)
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
पाकिस्तान में हुए आम चुनावों के रुझानों में इमरान ख़ान की पीटीआई पार्टी सबसे आगे है. चुनाव में बड़ी जीत के बाद इमरान ख़ान प्रेस ने कॉन्फ़्रेंस किया. उन्होंने चीन, अमरीका, अफ़गानिस्तान और भारत के साथ भी रिश्ते मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को आगे आना होगा.
वीडियो: PTI