INDvNZ :न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल खेले बिना भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
#INDvNZ #1stSemifinal
अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर टॉप पर पहुंची भारतीय टीम का मुकाबला अब न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है…क्योंकि भारत पहले स्थान पर है तो वहीं 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर टीम न्यूजीलैंड है…अब जो भी टीम इस मैच को जीतेगी…वही फाइनल में खेलने की हकदार होगी…हालांकि 9 जुलाई के बाद 11 जुलाई को दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के बीच का मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है…और फिर 14 जुलाई को होगा…फाइनल मुकाबला…जिसकी विजेता इन्हीं 4 टीमों में से कोई एक टीम होगी…