हत्या के बाद ट्रैक्टर से लाश लाये और काणोली पर फेंक गए
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
भीलवाड़ा । चौराहे पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया । जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 11बजे काणोली चौराहे के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली जिस पर गंभीर चोट लगी थी इस बात की जानकारी मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया मृतक की पहचान सुनाना निवासी राधा किशन बलाई के रूप में हुई है वह बिजली फिटिंग का काम करता था बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक की हत्या कहीं और की गई और उसे एक ट्रैक्टर से यहां लाकर फेंका गया है ताकि उसकी पहचान न हो और मामला दुर्घटना का बन जाए परंतु एक ट्रक चालक और कुछ मिल श्रमिकों ने ट्रैक्टर से लाश फेंकते हुए देखा इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गई ।