#Batala,जसबीर सिंह उम्र 35 साल की खेतो में जाते समय गोलिया मारकर हत्या कर दी गई
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
बटाला इलाके में क्राइम की वारदाते कम होने का नाम नही ले रही ताज़ा घटना बटाला के नजदीकी गांव हरपुरा की है यहां सुबह के समय गांव की मज़ूद सरपंच सुखजिंदर कौर के इकलौते बेटे जसबीर सिंह उम्र 35 साल की खेतो में जाते समय गोलिया मारकर हत्या कर दी गई वारदात की जांच कर रहे पुलिस अधिकरीओ का कहना है के मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते जेल पर जमानत पर आए गांव के ही राजा नामक एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते जसबीर सिंह को गोलिया मार दी जसबीर सिंह को पांच से छे गोलिया लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस के दुआरा बयान दर्ज किया जा रहे है और कत्ल का केस दर्ज किया जा रहा है वही सिविल अस्पताल में पीडत परिवारक सदस्यो से मिलने पहुंचे हल्का विधायक बलविंदर सिंह लाडी इस मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और वही ना ही मृतक के परिवारक सदस्य इस मामले पर बोलने को तैयार हुए
बाईट......जसबीर सिंह रॉय ( एस पी )