DHANBAD - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करवाई।
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
धनबाद प्रेम में पड़ी विवाहिता ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी
पुलिस जांच में सच सामने आ गई!
ग्रामीण एसपी की प्रेस वार्ता धनबाद। प्रेम में पड़ी विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। पुलिस हत्या के आरोप में प्रेमी प्रेमिका और हत्या में शामिल उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है। यह मामला बरोरा थाना क्षेत्र का है
ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया 26 जनवरी को मुराईडीह कॉलोनी की रहनेवाली वादिनी देवी ने अपने पति शंकर सिंह (बीसीसीएल कर्मी) की गुमशुदगी की रिपोर्ट बरोरा थाने में दर्ज कराई थी
27 जनवरी को पुलिस ने शंकर सिंह का मृत शरीर बरामद किया। जिसके बाद यूडी केस दर्ज कराया गया। यूडी कांड की जांच प्रारम्भ हुई। जांच के क्रम में पुलिस को मिले साक्ष्य एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो गया कि यह यूडी नही बल्कि हत्या का मामला है
मृतक शंकर सिंह के मोबाइल का तकनीकी शाखा से सीडीआर प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उसके मोबाइल पर आखिरी बार नंदलाल नामक व्यक्ति से बात हुई थी। नंदलाल और मृतक की पत्नी से हुई पूछताछ के बाद सच सामने आया
दोनो ने स्वीकारित बयान में स्पष्ट किया कि पति की नौकरी पाने , पैसे का लालच और प्रेमी के साथ रहने के लिए शंकर सिंह की हत्या करवाई। शंकर सिंह की हत्या 25 जनवरी को हुई थी
रात्रि में शंकर सिंह साईकिल से ड्यूटी के लिए निकले। उनके घर से निकलते ही उनकी पत्नी वादिनी देवी ने अपने प्रेमी नंदलाल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नंदलाल अपने साथी रंजीत महतो और पिंटू चौहान को शंकर सिंह के ड्यूटी जाने वाले रास्ते पर लाकर छोड़ा। इसके बाद दोनों शंकर को उस रास्ते आता देख उसे पकड़कर राजा बांध तालाब लेकर गए। वहाँ दोनो ने मारपीट कर शंकर की हत्या कर दी। इसके बाद काम पूरा होने की जानकारी नंदलाल को फोन पर दी। नंदलाल ने यह बात फोन पर वादिनी देवी मो बताई
पुलिस को गुमराह करने के लिए वादिनी ने अगले ही दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। इस हत्या में वादिनी देवी उसके प्रेमी नंदलाल महतो और रंजीत महतो की गिरफ्तारी हुई है। पिंटू चौहान पुलिस गिरफ्त से बाहर है