बेरहम पति ने की पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या, खुद भी फंदे पर झूला आरोपी पति
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
#Murder, #Police, #Investigation
रोहतक जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है..मामला सुंडाना गांव का बताया जा रहा है...घटना की सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और तथ्यों की जांच पड़ताल की..पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है..वहीं इस घटना के बाद से ही गांव में गमगीन माहौल है..फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है