У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो अपने देश का नाम बदल सकते हैं. उनमें से एक नाम है राजा मस्वाती का. अफ्रीका के अंतिम साम्राज्य स्वाज़ीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने अपने देश का नाम बदलकर 'द किंगडम ऑफ इस्वातिनी' रखने की घोषणा की है. सोभूज़ा द्वितीय के बेटे राजा मस्वाती की 15 बीवियां हैं. आधिकारिक रूप से उनकी बायोग्राफी लिखने वाले लोगों के मुताबिक उनके पिता ने 82 सालों तक शासन किया. इस दौरान उनकी 125 बीवियां थीं. सुनिए, ये ख़ास कार्यक्रम संदीप सोनी से.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, ईपीए, बीबीसी