Budget 2020 : 27000 किलोमीटर तक गैस ग्रिड का विस्तार
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली : सीएम अशोक गहलोत ने भी केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है... सीएम ने कहा कि जनता को बजट से बहुत उम्मीदें थी लेकिन सबको निराशा हाथ लगी है... युवाओं, किसानों के लिए बजट बातें की गई लेकिन हकीकत में कुछ नहीं दिया... पानी, बिजली, रोजगार के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है... केवल हवा-हवाई बातें करके जनता को लुभाने का प्रयास के अलावा बजट में कुछ नहीं है....सीएम अशोक गहलोत केवल यहीं नहीं रुके....उन्होंने कहाकि मोदी जी कहते थे... देश बिकने नहीं दूंगा और बजट में एलआईसी, बैंक, हवाई जहाज, रेलवे सब बेच रहे हैं.....पिछली सरकारों में राज्यों के लिए मदद मिलती थी... वो कम कर दी... राज्यों को केंद्र की ओर मदद मिल नहीं रही है... देश में उत्पादन घट रहा है.... निर्यात बंद हो चुका है... जीडीपी की क्या हालत है....