मदद करें नहीं तो जेल में ही खत्म हो रही अब भीम आर्मी !
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली के तुगलकाबाद में डीडीए द्वारा गिराए गए संत रविदास मंदिर के आंदोलन में अब नया मोड आ रहा है। दरअसल कई बार दिल्ली के साकेत कोर्ट में 96 दलितों की रिहाई के लिए अपील की जा चुकी है लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है। मामले को लेकर भीम आर्मी के दिल्ली प्रभारी सुजीत सम्राट ने कहा कि दलितों के साथ कानूनी तौर पर भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जमानत अर्जी लगाने के बावजूद 96 दलितों को रिहा नहीं किया गया है। बता दें कि बीते 21 अगस्त को दिल्ली में तुगलकाबाद में प्रदर्शन के दौरान 96 प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया गया था। सुजीत ने कहा कि दलितों को सरकारें कानूनी शिकंजे में फंसा रही हैं। पिछले एक साल से भीम आर्मी के सैकडों कार्यकर्ता आंदोलन के चलते जेल में बंद हैं। यदि दलित समाज के अच्छे वकीलों ने भीम आर्मी की मदद नहीं की तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता केवल कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते-काटते ही परेशान हो जाएंगे। वहीं संगठन भी आगे नहीं बढ सकेगा।