देश में बदलाव का गवाह रहे रामलीला मैदान(Ramlila Maidan) में एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल 3.0 सरकार ने शपथ ले ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia), सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम यानि पूरी केबिनेट ने इस शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली है और इस शपथग्रहण को विकास की सोच का शपथग्रहण बताया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नई किस्म की राजनीति शुरू हुई है और ये है विकास की राजनीति। दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है। इसी विकास की सोच के साथ हमें आगे बढ़ना है। और क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने आइये आपको बताते हैं अरविंद केजरीवाल की शपथ की वो पांच बातें।
शपथ ग्रहण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा पांच साल मैंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया। किसी भी काम के लिए मेरे पास आ जाना। देश में नई राजनीति की शुरुआत हुई है। नई राजनीति का डंका पूरे देश में बज चुका है। मैं सभी के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। दिल्ली को कोई केजरीवाल, कोई नेता नहीं चलाता। दिल्ली को दिल्ली के टीचर, डॉक्टर, ऑटो, रिक्शेवाले, छात्र, बस ड्राइवर, रेहड़ी वाले, व्यापारी चलाते हैं। मुझे खुशी है कि हमारे साल ये लोग चीफ गेस्ट के तौर पर आए हैं।
#DelhiCMSwearingCeremony #ArvindKejriwal #KejriwalOath
#Rajasthan_Patrika