У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली के संत रविदास मंदिर को डीडीए द्वारा गिराने पर देशभर के दलितों में रोष पनप गया है। 21 अगस्त को देशभर के लाखों दलितों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार रैली का आयोजन किया। जहां पर जय भीम और जय गुरू रविदास के नारों से मैदान गूंज उठा। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धरना-प्रदर्शन में हरियाणा से बडी संख्या में रविदास जी के श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन तुगलकाबाद में पुलिस से झडप के बाद 96 को अरेस्ट कर लिया गया। जिनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के 55 युवक हैं। शनिवार को दिल्ली के अंबेडकर भवन पहुंचे अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष व हरियाणा के युवकों ने कहा कि 21 अगस्त के आंदोलन में जेल भिजवाने में सबसे ज्यादा दोषी चंद्रशेखर हैं। उन्होंने पुलिस से झडप कर युवकों को न केवल पिटवाया बल्कि उन्हें जेल भिजवाने का काम किया। अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष मंजीत ने कहा कि हम चंद्रशेखर को अब हरियाणा में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने दलितों के नाम पर केवल अपनी राजनीति की है।