#shaheenbag में कवरेज करने गए पत्रकार #deepakchaurasia पर प्रदर्शकारियों ने किया हमला
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली के शाहीन बाग में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का दावा कर रहे लोगों वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और उनकी टीम पर हमला कर दिया. आपको बता दें शाहीन बाग में चालीस दिन से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दीपक चौरसिया और उनकी टीम यहां कवरेज के लिए पहुंची थी. लेकिन वो बातचीत शुरू कर पाते उससे पहले ही वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मौजूद कैमरामैन के साथ भी मारपीट की गई और कैमरा यूनिट तोड़ने के भी प्रयास हुए. दीपक चौरसिया ने वहां हुए हमले का वीडियो भी ट्वीट किया और लिखा कि सुन रहे हैं कि संविधान खतरे में हैं. सुन रहे हैं कि लड़ाई प्रजातंत्र को बचाने की है. जब मैं शाहीन बाग की उसी आवाज को देश को दिखाने पहुंचा तो वहां मॉब लिंचिंग से कम कुछ नहीं मिला. दीपक के इस ट्वीट को 21 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और इसे 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ट्वीटर के टॉप ट्रेंड्स में भी #deepakchaurasia ट्रेंड कर रहा है. जिस पर लोग लगातार दीपक के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं.