लेखाकार भर्ती के अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2016 में निकाले गए सहायक कोषागार लेखाकार भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में राज भवन कॉलोनी में स्थित वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और रिजल्ट घोषित करने की की मांग। बाद में वित्त मंत्री के सरकारी आवास पर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को स्थानीय पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर निदेशालयभेज दिया। अभ्यार्थियों का कहना है कि 2016 में सहायक कोषागार लेखाकार भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस की परीक्षा सितंबर 2016 में संपन्न हो चुकी है। इसमें 540 पदों के लिए 15000 से ज्यादा लोगों ने परीक्षा में भाग लिया जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया जिसके चलते तमाम अभ्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और विभाग उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।.प्रदर्शनकारियो का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन आए दिन चलता रहेगा।