PM मोदी ने राज्यसभा में ऐसा कौन सा 'शब्द' इस्तेमाल किया, जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा !
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
कांग्रेस पर हमले के दौरान PM मोदी से हुई चूक, राज्यसभा कार्यवाही से हटाया गया शब्द
गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नागरिकता कानून से लेकर एनपीआर तक कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के गतिरोध पर सवाल उठाए. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण से एक शब्द सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर एनपीआर को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था. 'झूठ' असंसदीय शब्द है इसलिए इसे निकाल दिया गया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजकर 20 मिनट पर सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि किन जिलों से ज्यादा माइग्रेशन हो रहा है, किन जिलों से लोग जिला छोड़कर जा रहे हैं, इसकी जानकारी के बिना उन जिलों के डेवलेपमेंट को आप प्राथमिकता नहीं दे सकते हैं. इसके लिए यह आवश्यक है.
NPR का संचालन करते समय आपको कोई समस्या नहीं हुई? ये शासन के मामले हैं. गलत जानकारी न फैलाएं.'
#PMModiSpeechinRajyaSabha
PM_Modi_Speech_in_LokSabha
#NPR