Nation Live_डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Nation live 24*7 News Hindi channel
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं...अपने पहले भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप खासे उत्साहित दिखे....ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया है....पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं....PM मोदी बेहतर इंसान भी हैं....उम्मीद है हमारे रिश्ते आगे और मजबूत होंगे...ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत यात्रा का बेसब्री से इंतजार है....तकरीबन 48 घंटे की अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे...उनकी यात्रा की घोषणा दोनों देशों की सरकारों की तरफ से अलग-अलग मंगलवार को की गई....भारत यात्रा के दौरान ट्रंप की पीएम नरेंद्र मोदी से चार से पांच बार अलग-अलग मौकों पर मुलाकात होगी...अपने भारत दौरे को लेकर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, 'अमेरिका में आमतौर पर जितने लोगों को मैं संबोधित करता हूं...अब मैं इससे ज्यादा खुश नहीं होने वाला...।