पायरिया , मसूढ़े खराब पिलपिले, मुंह से बदबू, मसूढ़ों से खून और पस आना। नष्ट होगा।।
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
मसूढ़े खराब होना, पिलपिले व कमजोर होना, मसूढ़ों से खून व पस निकलना और मुंह से बदबू आना आदि पायरिया रोग के लक्षण हैं ।
इन रोगों को दूर करने के लिए श्री राकेश चौरसिया जी मप्र ने एक परीक्षित चिकित्सा प्रतिष्ठित स्वस्थ पत्रिका निरोगधाम के अंक जनवरी 2003 के पेज न 67 में प्रकाशित करवाया था इस नुस्खे को मैन कई लोगों को बताया सब ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। नुस्खा इस प्रकार है।
इसके लिए आपको सिर्फ 2 चीज चाहिए।
(1) सेंधानमक (२) फिटकिरी
फिटकरी और सेंधानमक समान वजन में लेकर अलग अलग पीस कर खूब महीन बारीक चूर्ण करके मिला लें।इसे दिन में तीन बार मसूढ़ों पर लगा कर अंगुली से मलें । साथ ही इस मिश्रण को एक गिलास पानी में एक चमच्च घोल कर कुल्ला करें 3 बार। दिन में तीन बार यह उपाय करने से पायरिया रोग जड़ से नष्ट हो जाता है।
इसे पढ़ कर कई लोगों का पायरिया रोग जड़ से नष्ट हो गया हजारों ने प्रशंसा भरे पत्र भेजे उनमे से एक पत्र बिहार से मणिशंकर जी ने भेजा जो इसी साल के अंक जुलाई 2003 के पेज न 65 में प्रकाशित किया गया था। उनका कहना था कि मेरे मसूढे की बांयी तरफ , निचली पंक्ति के एक दांत के पास चैला मांस का टुकड़ा हो गया था 4 सालों से इस नुस्खे के प्रयोग से चैला 3 दिन में निकल गया न खून निकल न दर्द हुआ। मैं हर्षित व चकित था।
दर्शकों अगर आप दिन में तीन बार इसका प्रयोग नहीं कर सकते तो दो बार तो करो कम से कम एक बार तो करो जब आप इसका चमत्कार देखेंगे तो आप दिन में तीन बार करने लगेंगे । आलस न करें मुंह शरीर का दरवाजा है इसे साफ और स्वस्थ रखें।
कुछ पूछना है तो मोबाइल न 6397974272
धन्यवाद