Sanjay Gandhi Transport Nagar Delhi : Nationwide Chakka Jaam || अबकी बार , आर या पार !!
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
अगर बीस जुलाई के बाद आपको फल , सब्जियाँ या अन्य जरूरत के सामान महँगी कीमत पर मिले या फिर बाज़ार में उनकी किल्लत हो जाए तो समझ लीजिये की देश में चक्का जाम है। जी हाँ , ट्रांसपोर्टर्स यूनियन ने 20 जुलाई से देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है की ऐसा वो केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से कर रहे हैं।
ये तस्वीरें हैं दिल्ली के संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर की जहाँ से रोजाना हजारों की संख्या में ट्रक माल ले कर देश भर में निकलते हैं। लेकिन कल से यहाँ मातमी सन्नाटा होगा और ट्रकों की कतारें होंगी। इसकी वजह से इन ट्रांसपोर्टर्स की कुछ मांगे जो इनके लगातार गुहार के बावजूद लंबित हैं। आज ये ट्रांसपोर्टर्स सड़कों पर उतर कर पोस्टर्स बाँट रहे हैं और गाड़ियों पर चिपकाने का काम कर रहे हैं ताकि इनके देशव्यापी चक्का जाम का आव्हान सफल हो जाए और शायद सरकार की कुम्भकर्णी नींद भी खुल जाए।