मुज्जफरपुर शेल्टर होम/ अब दिल्ली में खुला नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
मुज्जफरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार सरकार पर की गई टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय जनता दल अब नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। राजद प्रवक्ता मनोज झा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है।इसके साथ ही राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी के बाद स्पष्टत हो गया है कि सरकार आरोपी को सीधे बचा रही।इतना ही नहीं मनोज झा ने कहा कि भाजपा और जेडीयू का गठबंधन सृजन घोटाला और शेल्टर होम जैसे घटनाओं के बुनियाद पर है।इसके साथ ही राजद सांसद जयप्रकाश नारायण ने कहा कि वो शीतकालीन सत्र में तमाम विपक्षी दलों के साथ मिलकर इसे संसद में उठाएंगे