नीतीश ने कहा- शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जदयू में लाए थे, उन्हें रहना है तो पार्टी के सिद्धांत
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
नीतीश ने कहा- शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जदयू में लाए थे, उन्हें रहना है तो पार्टी के सिद्धांत मानें
बिहार के मुख्यमंत्री और JD(U) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अब पार्टी उपाध्यक्ष और चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर के खिलाफ तल्ख तेवर अपनाए हैं। मंगलवार को उन्होंने साफ कर दिया कि जिसे जहां जाना है, वह जा सकता है, जबकि इसके पलटवार में किशोर बोले कि मीडिया को उनके जवाब का इंतजार करना होगा, क्योंकि वह बिहार पहुंचकर ही इस मसले पर जवाब देंगे।
#Bihar #JDU #NitishKumar