LIC बेचने का मतलब है भारत की आर्थिक सम्प्रभुता ख़तरे में डालना
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
इस बार के बजट में सरकार ने ऐलान किया कि सरकारी कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसके लिए सीधे आईपीओ लाने की बात कही गई है। इसका मतलब है कि एलआईसी के शेयरों की बिक्री की जाएगी। ऐसे में इस सरकारी बीमा कंपनी में आम शेयरधारकों की भी हिस्सेदारी हो जाएगी। हालांकि सरकार ने खुलासा नहीं किया है कि स्वामित्व का कितना फीसदी हिस्सा बेचा जाएगा। एलआईसी को बाजार के हवाले करना क्यों गलत है? इस पर अपनी राय रख रहे हैं ऑल इंडिया इंश्योरेंस वर्किंग इम्प्लॉई एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट अनिल कुमार भटनागर।