सरकार लाई कालिया योजना हर किसान परिवार को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये 2019 इन हिंदी। kaliya yojana 2019
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
kaliya yojana odisha 2019. कालिया योजना ओडिशा 2019 । किसान कालिया योजना ओडिशा 2019 । odisha kaliya yojana 2019. ओडिशा कालिया योजना 2019।
'अन्नदाता' के लिए सरकार लाई कालिया योजना, हर किसान परिवार को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए
सरकार किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन (कालिया) परियोजना लाई है.
इस परियोजना में किसानों को बीमा के साथ-साथ वित्तीय, आजीविका और खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
किसानों के लिए अच्छी खबर है. एमपी के बाद ओडिशा सरकार किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन (कालिया) परियोजना लाई है. इस परियोजना में किसानों को बीमा के साथ-साथ वित्तीय, आजीविका और खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि कृषि की उन्नति को रफ्तार देने और निर्धनता घटाने के लिए मंत्रिमंडल ने 10,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कालिया परियोजना को मंजूरी प्रदान की है.
कालिया परियोजना के तहत 2020-21 तक 3 साल में यह रकम खर्च की जाएगी. प्रदेश के सभी छोटे व हाशिये पर रहने वाले किसानों (30 लाख से अधिक) को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार को साल में 10,000 रुपये दिए जाएंगे. खरीफ और रबी दोनों सीजन में 5,000-5,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के 92 फीसदी किसान शामिल होंगे.
भाईयों आप सभी से निवेदन हे वीडियो को जरूर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकी सभी को इस योजना के बारे मे पता चले और उनको इसका लाभ मिले।।
धन्यवाद भाई।।