क्या Arvind Kejriwal का 'विकास मॉडल' दिल्ली के बाहर भी चल पाएगा? देखिए बड़ी बहस
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली में फिर से आ गए केजरीवाल. बिजली, पानी, शिक्षा का नारा ऐसा चला कि विरोधियों को बोलती बंद हो गई. केजरीवाल 10 गारंटी के साथ फिर लौटे हैं. केजरीवाल ने शपथ के बाद जो भाषण दिया है कि उससे लगता है कि वो चाहते हैं कि दिल्ली के बाद भी उनका मॉडल चले लेकिन क्या ये संभव है. अब इसी पर गरम बहस होगी देश में.