हेमा और धर्मेंद्र बने नाना नानी, ईशा देओल ने बेटी को दिया जन्म
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
हेमा और धर्मेंद्र बने नाना-नानी, ईशा देओल ने बेटी को दिया जन्म
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को एक बार फिर से नाना-नानी बनने का मौका मिला है. ईशा देओल ने आज सुबह यानी 23 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया है.
खबरों के मुताबिक ईशा और उनकी बेटी दोनों स्वास्थ हैं और उनको जल्द ही हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.
इससे पहले भी ईशा काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अप्रैल में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आई थी. उसके बाद से वो समय-समय पर अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती रहती थीं. ईशा देओल की जून 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी हुई थी. ईशा ने फिल्म 'धूम', 'नो एंट्री', 'आंखें', 'कैश' और 'संडे' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वो आखरी बार 2015 में फिल्म 'किल देम यंग' में नजर आईं थी.