Bollywood News -- देवर की बारात में भाभी ईशा देओल ने किया जमकर डांस
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
PNT NEWS -- देवर की शादी में काफी मस्ती कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल इन दिनों अपने देवर की शादी में काफी मस्ती कर रही हैं. इस शादी में ईशा देओल की मां हेमा मालिनी भी शामिल हुई थीं. शादी में ईशा ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने काफी भारी ज्वैलरी पहनी हुई थी जो उन्हें रॉयल लुक दे रही थी. ये शादी ईशा देओल के पति भरत तख्तानी के छोटे भाई देवेश की शादी थी. ऐसे में भाभी ईशा देओल ने बारात में जमकर डांस भी किया.