भारत के लिए तालिबान से पाक ने मिलाया हाथ | Pakistan's strategy to use Taliban
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
- अफगानिस्तान और भारत के रिश्तों के बीच बढ़ती मिठास पाकिस्तान के गले नहीं उतर रही है...भारत और अफगानिस्तान के बीच दरार डालने के लिए पाकिस्तान नए पैंतरे आजमा रहा है...पाकिस्तान की इस चाल को अमेरिका पहचान चुका है...इसीलिए अमेरिका ने भारत को पाकिस्तान से बचके रहने की सलाह दी है...अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ का मानना है कि अफगानिस्तान मौजूदा समय में भारत का बड़ा सहयोगी बन कर उभर रहा है, जो पाक को नामंजूर है। भारत पाक के लिए विरोधी है और ऐसे में अफगानिस्तान भी उसका विरोधी बन जाता है। और अपने विरोधियों से निपटने के लिए पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे संगठनों का इस्तेमाल कर रहा है...अमेरिका ने कहा कि...पाकिस्तानी सरकार अपनी नीति पर कायम है, क्योंकि वह हर चीज भारत से युद्ध के रूप में देखती है। पाकिस्तान उन संगठनों की मदद कर रहा है, जो उसपर भी हमला कर उसे खोखला करने पर आमादा हैं। अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञ बिल रोजियो ने कहा, "जब तक पाक सरकार और मिलिट्री इंटेलिजेंस एकजुट होकर इस मुद्दे पर विचार नहीं करेंगे, यह समस्या कई दशकों तक नहीं सुलझने वाली.
http://www.deshbandhu.co.in/
http://dblive.tv/