У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
आरक्षण पर तब एक बार फिर से बहस शुरू हो गई जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राज्य सरकारों का अपना फ़ैसला है और इसमें कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता। विपक्षी दलों के साथ ही दलित राजनीति से जुड़े सरकार में शामिल नेताओं ने भी विरोध किया। उन्होंने सरकार, बीजेपी और संघ को निशाने पर क्यों लिया? क्या आरक्षण को ख़त्म किया जा रहा है और कौन कर रहा है यह सब? देखिए शीतल के सवाल में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश और आशुतोष की चर्चा।