Wednesday, 24 September, 2025г.
russian english deutsch french spanish portuguese czech greek georgian chinese japanese korean indonesian turkish thai uzbek

пример: покупка автомобиля в Запорожье

 

AAJ KA SACH NEWS DHANBAD 6 . 11 . 2019 KAPADA DUKAN ME LAGI AAG

AAJ KA SACH NEWS DHANBAD  6 . 11 . 2019 KAPADA DUKAN ME LAGI AAGУ вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया स्थित कपड़ा मंडी मैं आज सुबह अचानक राजा कपड़ा दुकान में आग लग गई जिसमें वहां रखे करीब 10 लाख रुपए कि कपड़े जलकर खाक हो गई करीब सुबह 6:00 बजे दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक बबलू राजा को फोन कर सूचना दी जिसके बाद दुकान मालिक वहां पहुंचा तब तक वहां रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गई वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनबाद फायर ब्रिगेड को दी लेकिन सक्रिय रास्ता होने के कारण फायर बिग्रेड दुकान तक नहीं पहुंच पाए किसी तरह फायर ब्रिगेड ने पाइप के जरिए दुकान तक पहुंचा और आग पर काबू पाया वही दुकानदार के माने तो दुकान में करीब 10 लाख रुपए की कपड़े रखा हुआ था जो पूरा जलकर खाक हो गया दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है हालांकि आग बता रहे दमकल कर्मियों ने आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे है और पूरी तरफ आग बूत जाने के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है ।
Мой аккаунт