У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
मोबाइल की दुकान से 10 लाख के मोबाइल चोरी सतना मोबाइल में चोरी की हुई वारदात
सीकर के कोतवाली थाना इलाके के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए दस लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए दुकान के मालिक कपिल ने बताया कि रात को 9:30 बजे मैं दुकान बंद करके गया था सुबह कर देखा तो दुकान के साइड से शटर उपर किए हुए थे और दुकान में रखे कीमती मोबाइल और नगदी चोर चोरी कर ले गए मोबाइल की कीमत करीबन दस लाख रुपए है वहीं सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है दुकान में CCTV कैमरे लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे हैं जल्दी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बाइट कपिल दुकान मालिक
बाइट सौरभ तिवाडी कोतवाली थाना प्रभारी