2 बच्चों की मां घर से लापता पुलिस ने Counsellor Vinod Bittu पर लापता करने का मामला दर्ज किया पुलिस..
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
#missingwomen #marriedwomenmissing #loveaffair #trickedmarriedwoman
समाना के एक मोहल्ले की विवाहित औरत जो 2 बच्चों की मां थी एवं समाना के अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल अध्यापक थी 14 दिसंबर से सुबह से लापता है उसका आज तक पता नहीं चला है इसकी शिकायत पुलिस को ससुराल पक्ष द्वारा की गई लेकिन इस घटना में एक नया मोड़ आया है कि नेहा अग्रवाल के समाना के नगर कौशल सदस्य विनोद कुमार बिट्टू से प्रेम संबंध थे जिसके आरोप नेहा अग्रवाल की बहन निशा ने समाना में जालंधर से पहुंचकर हमारी टीम से बातचीत करते हुए लगाए हैं कहा है कि मेरी बहन क्यों लापता करने या उसको मारने का जिम्मेदार नगर कौशल समाना का सदस्य विनोद कुमार बिट्टू है पुलिस इस मामले में दिल्ली कार्रवाई कर रही है यह आरोप भी पीड़ित परिवार पुलिस पर लगा रहा है जब इस संबंध में विनोद कुमार बिट्टू से बातचीत की गई तो उसने भी स्वीकार किया कि मेरे 3:30 साल से नेहा अग्रवाल से प्रेम संबंध थे लेकिन अब वह 6 महीने से मुझे कह रही थी कि शादी कर लो मेरे साथ मैंने कहा मैं शादीशुदा हूं और तुम भी शादीशुदा हो ऐसा अब नहीं चल सकता लेकिन उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया उसने यह भी कहा कि 14 दिसंबर को मेरे पास हजारों फोन नेहा अग्रवाल ने रात में की है लेकिन मैंने उसको नहीं सुना उनके परिवार के अंदर कोई विवाद हो सकता है यह मुझे जिम्मेदार बता रहे हैं जो ठीक नहीं
BEYT-1 निशा लापता लड़की की बहन
BEYT-2 विनोद कुमार बिट्टू नगर काउंसिल मेंबर समाना
VO-1 समाना सिटी पुलिस के इंचार्ज सोहन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि नेहा अग्रवाल की लापता होने की सूचना 14 दिसंबर को हमें उसके पति वरुण कुमार द्वारा दी गई जिस पर उन्होंने विनोद कुमार बिट्टू पर भी संदेह प्रकट किया कि उसने नेहा अग्रवाल को लापता किया है उसके प्रेम संबंध थे इस मामले में विनोद कुमार बिट्टू के खिलाफ धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पूछताछ की जा रही है फोन कॉल की डिटेल खंगाल जा रही है
BEYT-3 सोहन सिंह सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज समाना
पुरुषोत्तम कौशिक
SAMANA NEWS
Facebook : - http://www.facebook.com/samananewsonline
Instagram :- http://www.instagram.com/samananews
Youtube :- http://www.youtube.com/samananews