शुभ मुहूर्त फरवरी 2020 | February 2020
नमस्कार दोस्तों आज हम चर्चा करने जा रहे हैं, माह फरवरी के शुभ मुहूर्त के बारे में, माह फरवरी में ऐसी कौन-कौन सी शुभ तारीखे हैं, ऐसे कौन-कौन से शुभ दिन है, जब कोई महत्वपूर्ण कार्य, शुभ कार्य, संपन्न किया जाए | तो बड़ी सफलता के साथ, बड़ी शुभता के साथ, वह कार्य संपन्न हो सके, यदि आप इसी तरह हर माह के शुभ मुहूर्त जानना चाहते है और यदि आप इस विडियो को यूट्यूब पर देख रहे है तो इस यूट्यूब चेंनल को सब्सक्राइब्ड कर लीजिये, ताकि आपको समय-समय पर ये शुभ मुहूर्त के वीडियोस मिलते रहे, और फिर इसी के साथ-साथ यदि आप ज्योतिष सीखना चाहते हैं, समय-समय पर राशिफल जानना चाहते हैं, अपनी कुंडली खुद पढ़ना सीखना चाहते हैं, ज्योतिष के नाम पर हो रही लूटपाट से भी बचना चाहते हैं या फिर सजक होना चाहते हैं | तो भी इस चेंनल के साथ आप बने रह सकते हैं |
मैं यहां पर आपको शुभ मुहूर्त के बारे में बताता हूं, सर्वार्थ सिद्धि योग, पुष्य नक्षत्र, विवाह, मुंडन संस्कार, उपनयन संस्कार, इत्यादि शुभ मुहूर्त के विषय में चर्चा करेंगे |
विवाह का शुभ मुहूर्त:- वर्ष 2020 फरवरी मैं, विवाह की शुभ तारीखे - 3 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, इसके बाद 9 फरवरी से लेकर के 15 फरवरी तक का पूरा वक्त जो है, 25 फरवरी, 27 फरवरी और 28 फरवरी जो है, यह विवाह के लिए अत्यंत शुभ मानी गई है वर्ष 2020 मैं |
उपनयन संस्कार का शुभ मुहूर्त:- उपनयन संस्कार को जनेऊ धारण संस्कार भी कहा जाता है | 13 फरवरी, 26 फरवरी और 28 फरवरी, यह जो 3 तारीखे है, यह उपनयन संस्कार के लिए, जनेऊ धारण संस्कार के लिए अत्यंत शुभ तारीखे है |
मुंडन संस्कार का शुभ मुहूर्त:- 13 फरवरी, 26 फरवरी और 28 फरवरी, यह जो तारीखे हैं, यह अत्यंत शुभ तारीखे हैं मुंडन संस्कार के लिए |
यदि आप भूमि पूजन करना चाहते हैं, मकान का उद्घाटन करना चाहते हैं, गृह आरंभ करना चाहते हैं, ग्रह प्रवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए 3 फरवरी, 8 फरवरी, 12 फरवरी, 13 फरवरी ये जो तारीखे है, फरवरी में अत्यंत शुभ तारीख है | ग्रह प्रवेश के लिए, मकान के उद्घाटन के लिए, भूमि पूजन के लिए, या घर से रिलेटेड कोई कार्य करना चाहते हैं, घर का रिनोवेशन करवाना चाहते हैं, या कोई नई चीज ऐड करना चाहते हैं, तो इसके लिए अत्यंत शुभ तारीख यहां पर है |
यदि आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, नई कोई ब्रांच ओपन करना चाहते हैं, या व्यापार में नया कोई डिसीजन लेना चाहते हैं, रिस्की इन्वेस्टमेंट करना चाहते है, तो इसके लिए 14 फरवरी, 16 फरवरी, 26 फरवरी यह जो तारीखे है, यह अत्यंत शुभ तारीखे है |
सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ मुहूर्त:- सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है, सारे कार्यों का सिद्ध हो जाना, सारे कार्य, ऐसे कार्य जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण तो है, लेकिन जीवन में बार-बार किए जा सकते हैं, उदाहरण के तौर पर, खरीदी करना, कोई महत्वपूर्ण चीज की खरीदी करना, जैसे-आपने विकल ले लिया, या कहीं बार बर्तनों की खरीदी पर भी योग देखे जाते हैं, या फिर शुभ मुहूर्त देखे जाते हैं, तो जो भी आप कुछ स्पेशल खरीदी कर रहे हैं, या कोई नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे कार्य जो बार-बार जीवन में किए जाते हैं, लेकिन आपकी इच्छा हैं, कि हमें शुभ मुहूर्त देखकर करना है, तो सर्वार्थसिद्धि योग में यह कार्य किए जा सकते हैं, 3 फरवरी, 5 फरवरी, 7 फरवरी, 15 फरवरी, 21 फरवरी, और 27 फरवरी, यह जो तारीखे मैंने आपको बताई है, सर्वार्थसिद्धि योग की तारीखे हैं |
पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त:- पुष्य नक्षत्र जो है, वह 8 तारीख को पड़ेगा | फरवरी में 8 तारीख को शनिवार का दिन रहेगा | हालांकि गुरु पुष्य नक्षत्र नहीं है, कहीं लोग गुरुवार के दिन जो पुष्य नक्षत्र पड़ता हैं, उसे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं, यह महत्वपूर्ण होता भी है, और उस वक्त सोने की खरीदी करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, लेकिन यह शनिवार के दिन पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र है, यह भी अच्छा माना चाहता है, यह समय भी खरीदी की जाती है, मेटल्स की खरीदी की जाती है, खास-तौर पर बर्तन या लोहा से संबंधित कोई काम हो, ऐसी कोई चीज हो जैसे-कोई मकान बना रहा हो, तो लोहे की खरीदारी करना है, मकान नई भी बना रहे हैं, तो कोई दूसरे भी काम कार्य करना चाह रहे हैं, लोहे की चीज, मेटल्स खास-तौर पर, स्टील की चीज की खरीदारी करना, उसके लिए बहुत अच्छा समय माना जाता है, पुष्य नक्षत्र की इन तारीखों को |
तो यहां पर मैंने आपको सारे शुभ मुहूर्त के बारे में बताया, जो कि फरवरी के लिए थे |
डॉ. गौरव गीते
व्हाट्सएप नं.+918770515610