Monday, 22 September, 2025г.
russian english deutsch french spanish portuguese czech greek georgian chinese japanese korean indonesian turkish thai uzbek

пример: покупка автомобиля в Запорожье

 

Saif Ali Khan ने 'भारत' पर सवाल खड़े किए तो Kangana Ranaut ने महाभारत से दिया जवाब

Saif Ali Khan ने 'भारत' पर सवाल खड़े किए तो Kangana Ranaut ने महाभारत से दिया जवाबУ вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
ऐक्टर सैफ अली खान ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। साथ ही उन्होंने कहा था कि फिल्म तान्हाजी में जो कुछ दिखाया गया है, वह सही इतिहास नहीं है। सैफ के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। और अब उनके इस बयान पर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तीखा रिऐक्शन दिया है। कंगना ने सैफ की इस मामले पर आलोचना करते हुए उनके बयान को गलत बताया है। अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा, 'अगर सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था? कुछ लोग अपने वही विचार रखते हैं जो उन्हें सही लगते हैं लेकिन महाभारत में श्रीकृष्ण ने साफ तौर पर जिक्र किया है कि भारत उस समय भी मौजूद था। उन्होंने कहा कि पुराने दौर में भी अलग-अलग राजा एक समान पहचान के लिए लड़े हैं जिसे 'भारत' कहा जाता था।' एक बार फिर 'पंगा' से सिल्वर स्क्रीन पर आने को तैयार कंगना ने कहा कि कुछ लोग अभी भी अलगाव की बात करते हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन एक ऐसी घटना थी जो हुई बहुत पहले थी लेकिन उस घटना से लोग अभी तक जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले कंगना रनौत खुलकर नागरिकता कानून का समर्थन कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने इस कानून के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों को लेकर अफसोस भी जाहिर किया था। #SaifAliKhan #KanganaRanaut #topnews Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here: https://www.youtube.com/navbharattimes Social Media Links Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/ Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
Мой аккаунт