Russian Model Claims To Have 'World's Most Beautiful Ass"
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Please Subscribe Now:- https://goo.gl/UMGsBG
-~-~~-~~~-~~-~-
किम कार्दाशियां हमेशा से अपने हॉट अवतार और फिगर से फैन्स को सरप्राइज करती हैं, कई बड़ी मॉडल्स इस बात का दावा कर चुकी हैं कि उनका फिगर और बॉटम किम से ज्यादा आकर्षक है। लेकिन एक लड़की अपने बॉटम की वजह से दुनिया में इतनी मशहूर है कि लड़कियां भी शर्मा जाए।
एक तरफ लड़कियां जीरो साइज फिगर के लिए पसीना बहाती हैं तो वहीं खूबसूरत और आकर्षक बॉटम के लिए फेमस अनास्तासिया क्वित्को को लोग रुसी किम कार्दाशियां नाम से जानते हैं।
22 साल की ये मॉडल दुनियाभर में अपने बॉटम के लिए जानी जाती है। लेकिन ये बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि क्वित्को ने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नही करवाई है।
24 इंच की कमर और बॉडी के परफेक्ट शेप की वजह से जानकर भी इस मॉडल को परफेक्ट बॉडी मानते हैं।
अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए ये मॉडल दिन में चार बार जिम जाती है। साथ ही पूरा तरह से शाकाहारी खाना ही खाती है।
क्वित्को का कहना है कि " मुझे किम बेहद पसंद हैं, लेकिन मुझे ये बात पसंद नहीं आती कि लोग मुझे किम ही बुलाते हैं।"
क्वित्को ये भी कहती हैं कि लड़कियों के हाथों में ही होता है कि उन्हे कैसी फिगर रखनी है। अच्छी फिगर पाने के लिए जिम में पसीना तो बहाना ही पड़ता है।
इस मॉडल की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा लोग इनके फॉलोअर हैं।