Joy of Holi, rcom offers 1gb 4g data for only 49 rupees
जियो के प्राइम मेंबर की शुरुआत के बाद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) भी डाटा वार में कूद पड़ी है। आरकॉम ने होली के मौके अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए अब तक का सबसे सस्ता 4G डाटा प्लान लॉन्च किया है।
telecomtalk.info की रिपोर्ट के मुताबिक Joy of Holi ऑफर के तहत सिर्फ 49 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। साथ ही 20 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। वहीं 2जी डाटा अनलिमिटेड रहेगा। 4जी नेटवर्क पर प्रतिदिन डाटा यूज की कोई सीमा नहीं है। साथ ही सभी नेटवर्क पर 25 पैसे प्रति मिनट वॉयस कॉलिंग रहेगी।
फोटो- telecomtalk.info
99 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा आरकॉम से आरकॉम पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। वहीं 3जी नेटवर्क वाले ग्राहक 99 रुपये में 28 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकेंगे। साथ ही 20 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। जबकि 149 रुपये वाले प्लान में आपको 3 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसमें भी आरकॉम से आरकॉम पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। हालांकि ये सभी प्लान नए ग्राहकों के लिए हैं।
RCom के 'जॉय ऑफ होली' पैकेज का ऐलान, ₹49 में 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB 4G डेटा
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंज मोबाइल ग्राहकों के लिए नई पेशकश लेकर आया है। आरकॉम 4G ग्राहकों को 1GB डेटा 49 रुपये में जबकि 3GB डेटा 149 रुपये में देगा। साथ ही अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल की सुविधा देगी। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है कि जब टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो की आक्रमक प्राइसिंग के बाद ग्राहकों को बनाए रखने के लिये आकर्षक पैकेज ला रही हैं।
जॉय आफ होली' के तहत ऑरकॉम की ओर से पेश की गई योजना की वैधता 28 दिन होगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'इसकी शुरुआत के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंज के सभी नए 4G ग्राहक को 1GB डेटा केवल 49 रुपये में मिलेगा जबकि 3GB डेटा 149 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी के नेटवर्क पर लोकल एवं एसटीडी कॉल 28 दिन के लिए मुफ्त होंगे।'
आरकॉम ने अपने 3G और 2G डेटा ग्राहकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। इसमें 99 रुपये में असीमित 3G डेटा तथा 49 रुपये में असीमित 2G डेटा डाटा शामिल हैं। आरकॉम के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में नए 3G ग्राहक 99 रुपये के रिचार्ज पर असीमित 3G डेटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। इस योजना में वॉयस कॉल 25 पैसे प्रति मिनट होगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी। यूं तो अनिल अंबानी के ही बड़े भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम 51 रुपये में 1GB 4G डेटा ऑफर कर रहा है, लेकिन इसकी वैलिडिटी महज 1 दिन की है। ऐसे में आरकॉम का ताजा डेटा ऑफर अब तक का सबसे सस्ता और लंबी वैधता का है। नीचे देखें, रिलायंस जियो का प्लान लिस्ट।
इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और चेन्नै में नए 2G ग्राहक केवल 49 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 2G डेटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। इस योजना के तहत उनका कॉल करने का शुल्क 25 पैसे प्रति मिनट होगा और यह 28 दिन के लिए वैध होगा।