Punrasar Mela 2018 Bikaner ।। पूनरासर मेला 2018 बीकानेर
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
राजस्थान के बीकानेर जिले में डूंगरगढ़ तहसील के एक गांव पूनरासर में हनुमान जी का भव्य मंदिर है जिसमे प्रतिवर्ष भादो मास में ऋषि पंचमी के बाद आने वाले शनिवार या मंगल वार को यह मेला लगता है ।
इसमें बीकानेर से यात्री पैदल यात्रा करते है जो लगभग 55 किलोमीटर की होती है ।
इसी यात्रा के बीच के स्थलों में विभिन्न सेवादार अपनी सेवाएं देते है जिससे पदयात्रियों की यात्रा सुगम हो सके ।
इस वीडियो में सेवा कैंप से लेकर हनुमान जी के मंदिर के दर्शन तक का संकलन किया गया हैं ।
प्रस्तुतकर्ता
राहुल आचार्य