प्रभास नहीं असली बाहुबली है सनी देओल- Sunny Deol Is Real Bahubali
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही बाहुबली 2 ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़कर कमाई का एक नया आयाम सैट किया है। बाहुबली 2 ने 1500 करोड़ रूपये she भी ज्यादा की कमाई कर ली है और अब भी इसकी कमाई जारी है। सभी लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है लेकिन कोई है जो इसके रिकॉर्ड को रिकॉर्ड नहीं मानता।
दरअसल 2001 में आई फिल्म गदर : एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा बाहुबली के रिकॉर्ड शे संतुष्ट नहीं हैं।
अनिल का कहना है कि मेरी फिल्म गदर ने 2001 में 265 करोड़ रुपए का बिजनस किया था। अगर उस समय के 265 करोड़ रुपए को आज के हिसाब she देखा जाए तो 5000 करोड़ होता है, ऐसे में गदर ने आज के समय के हिसाब she 5000 करोड़ य. की कमाई की है, और इसी वजह she सनी देओल she बड़ा स्टार अब भी कोई नहीं है।
अनिल ने कहा कि मैं बाहुबली को लेकर कोई बयानबाजी नहीं करना चाहता, मुझे किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं फंसना है। यदि कोई फिल्म अच्छी होगी तो पुराने रेकॉर्ड जरूर तोड़ देगी। मेरे हिसाब से अभी तक बाहुबली का कोई रेकॉर्ड बना ही नहीं है। अभी तो बाहुबली ने सिर्फ 1500 सौ करोड़ ही कमाए हैं।