Powerful Fire, Agni Gayatri Mantra To Beat The Heat, Hot Waves, लू से बचने का मंत्र
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
लू से बचने का मंत्र
गर्मी के दिनों में हम कई बार लू जैसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. यदि हम इस मंत्र का स्मरण करें तो इस बीमारी से बच सकते हैं । इस कार्यक्रम में विश्वविख्यात ज्योतिषी, वास्तुशास्त्री आचार्य श्री वैभव नाथ शर्मा जी द्वारा बताये गए अग्नि गायत्री मंत्र का जप करने से मन और तन में तेजस्विता (तेज) आता है | तथा अग्नि और सूर्यदेव की उष्णता, ताप, लू सम्बन्धी कष्टों का निवारण होता है |