Nirbhaya's Mother speaks Out On Supreme Court Verdict upholding Death Penalty (BBC Hindi)
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के निर्भया बलात्कार मामले में तीन दोषियों की मौत की सज़ा बरकरार रखी है. सोमवार को चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोषी क़रार दिए गए अभियुक्तों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए मौत की सज़ा को बरक़रार रखा है. इस मामले के चौथे अभियुक्त अक्षय कुमार सिंह ने पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की थी.
वीडियो: दिव्या आर्य/ मनीष जालुई