Nawazuddin Siddiqui on Sacred Games, Manto and Thackeray (BBC Hindi)
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से फ़िल्मों में स्थापित होने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी शानदार और असरदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो फ़िल्मी दुनिया से बाहर निकलकर वेब सिरीज़ में क़दम रख रहे हैं. सिरीज़ का नाम है सेकरेड गेम्स, जिसमें उनके अलावा सैफ़ अली ख़ान और राधिका आप्टे नज़र आ रहे हैं. इस सिरीज़ के अलावा उन्होंने सआदत अली मंटो, बाल ठाकरे जैसी फ़िल्मों में अपने लीड किरदार के बारे में भी बताया.
वीडियो: समीर हाशमी