'Myanmar Leader Suu Kyi 'should have resigned on Rohingya Issue': BBC Duniya with Sarika (BBC Hindi)
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
आंग सान सू ची को रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रही हिंसा के वक़्त इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था, यूएन मानवाधिकार आयुक्त ने बीबीसी से कहा. महाराष्ट्र के उन किसान परिवारों का दर्द जिन्होंने कर्ज़ की वजह से खोया अपनों को, बीबीसी की ख़ास सिरीज़. लापता बेटों और पतियों की तलाश में सालों से भटकती कश्मीरी औरतों का दर्द और ले चलेंगे नीलगिरी ट्रेन के ज़रिए ख़ूबसूरत वादियों की सैर में. देखिए, बीबीसी दुनिया.