महिलाएं जब गर्भवती होती है तो उन्हें उल्टी क्यों आती है..!!!
Subscribe kijiye hamara channel sabse pehle rochak khabro ki video updates paane ke liye.
दोस्तो आप सबको पता है कि महिला के गर्भवती होने के बाद उसका सबसे मुश्किल दौर शुरू हो जाता है.मां बनने का एहसास तो बहुत ही प्यारा होता है लेकिन गर्भ के यह 9 महीने बहुत ही ज्यादा मुश्किल होते हैं.जैसा की आप सबको पता है कि गर्भधारण के बाद महिला को उल्टियां आना शुरू हो जाती हैं.वैसे देखा जाए तो यह गर्भधारण का संकेत भी माना जाता है तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्भ धारण होने के बाद उल्टियां क्यों आती है.
हम आपको बता दें कि इसका सबसे मेन कारण यह होता है कि गर्भाधारण के बाद महिला के शरीर में हार्मोन बदलने लग जाते हैं जिसकी वजह से महिला को उल्टियां होती हैं.गर्भधारण के बाद महिलाओं के शरीर में ऐसी हार्मोन बनना शुरू हो जाता है जिसको हम आमतौर पर प्रेगनेंसी हार्मोन भी कहते हैं.जब यह प्रेगनेंसी हार्मोन बनना शुरू हो जाता है तो महिला को उल्टियां आना शुरू हो जाता है.
हम आपको बता दें कि अलग-अलग महिलाओ में हार्मोन का स्तर भी अलग-अलग होता है ,जिसकी वजह से कुछ महिलाओं को गर्भधारण के प्रारंभ में ,तो कुछ महिलाओं को गर्भधारण के 3 महीने तक उल्टी आती हैं ,और कुछ महिलाओं को तो पूरे 9 महीने तक की उल्टियां आती है.
उल्टी की समस्या को रोकने के उपाय
हम आपको बता दें कि यह कोई गंभीर समस्या नहीं होती है. गर्भधारण के बाद उल्टियां होना तो एक साधारण सी बात है.वैसे देखा जाए तो गर्भ धारण के बाद उल्टियां होना अच्छा माना जाता है लेकिन कुछ महिलाओं में उल्टी आने की समस्या कुछ ज्यादा ही हो जाती है तो उसके लिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं.
हम आपको बता दें की आंवले का मुरब्बा इस समस्या में बहुत ज्यादा लाभदायक होता है.दिन में एक या दो बार इसका सेवन करने से उल्टी में राहत मिलती है. जेसे कि आपको पता है कि उल्टी आने से पहले जी मचलाना शुरू हो जाता है तो इसके लिए आप अदरक को भूनकर उसकी महक भी सूंघ सकते हैं तो इस से भी आपको निश्चित रुप से आराम मिलेगा. इसके अलावा भी आप तुलसी का रस पी सकते हैं उसे भी उल्टी में आराम मिलता है.
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य video dekhne के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें subscribe करें। धन्यवाद।
First, find out what your triggers are. If possible, remove them.
I can throw out all the tuna and steak out in the trash, but I can't make everyone else stop making coffee.
You might want to remove the caffeine and other acidic drinks in your diet, to reduce the acid buildup and risk of vomiting.
I vomit water first thing in the morning, so it isn't what I'm drinking.
You might want to get in the habit of drinking a few swallows of water every time you wake up in the middle of the night to pee. Then you stay hydrated, and the stomach acid will be less concentrated in the morning.
That may help with dehydration, but it will still taste awful.
You could take ginger tablets and other natural nausea remedies.
Then I end up with a hot, bitter aftertaste when I throw up.
Try Sea-bands, those sea sickness pressure bands. They are all natural and drug free.
I had never heard of that solution.
You might ask the doctor if you could take Tums or another antacid to lessen acid buildup, since acid buildup increases the odds of throwing up.
I think the triggers are more important.
You should also drink more water and other hydrating beverages in the afternoon and evening to prevent dehydration.