लाईक, कॉमेंट शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे, और वैल घंटी को दबाना बिल्कुल न भूले ताकि आने वाले हरेक विडियो पहले आप तक पहुँच सके ।।
आज दिनांक 08 जनवरी 2020 को खोरठा परिषद् , राँची के प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित गोमिया विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, डुमरी विधायक श्री जगन्नाथ महतो "टाईगर" एवं टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो को बधाई दिये । इन विधायकों ने झारखंड विधानसभा में अपनी मातृभाषा (माय कोरवा भाषा ) खोरठा में विधायक पद की शपथ ली । इससे खोरठा भाषा का सम्मान बढ़ा है और खोरठा भासीयों मे खुशी व्याप्त है ।
सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा की बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय धनबाद, और विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में खोरठा भाषा की विभाग एवं पद सृजित करने के लिए झारखंड सरकार से मांग करेंगें । आगे कहे की खोरठा भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय से होनी चाहिए ।
बधाई देने वालों में से खोरठा भाषा साहित्य संस्कृति परिषद् के अनाम ओहदार, खोरठा परतियोगिता दरपन के संचालक संदीप कुमार महतो जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के बिनोद कुमार महतो "रसलीन" , रोहित कुमार , अंकित कुमार, उमेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे ।
दोस्तों , खोरठा भाषा की संपूर्ण तैयारी के लिए हमारा यू ट्यूब चैनल को लाईक, कॉमेंट शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे ।।
खोरठा लाईव क्लास की सुविधा वो भी बिल्कुल फ्री में ।।
. जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के तहत खोरठा शिक्षण कार्य हेतु खोरठा यू - ट्यूब चैनल
"KHORTHA PARTIYOGITA DARPAN" खोरठा भाषा समेत् झारखंड की सभी जनजातीय एंव क्षेत्रीय भाषा संस्कृति खातिर समर्पित..।
खोरठा भाषा झारखंड़ की सबसे बड़ी क्षेत्र में बोली जानें वाली एकमात्र भाषा है और खोरठा झारखंड की द्वितीय राज्य भाषा भी बन गई है। खोरठा भाषा को झारखंड की सभी प्रतियोगिता परीक्षा मे शामिल भी किया गया है।
यह यू - ट्यूब चैनल गांव और गरीब छात्रों के लिए समर्पित है। इस चैनल का उद्देश्य खोरठा से जुड़ी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराना,खोरठा पढ़ने वालों को खोरठा से संबंधित जानकारी देना,अपनी भाषा संस्कृति का संरक्षण करना, तथा गरीब छात्रों की सहायता करना है। आपका एक सब्सक्राइब करने से गरीब छात्रों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन गरीब बच्चों तक विडियो पहुंच सके।
संचालक :-
संदीप कुमार महतो
खोरठा ऑनर्स - M.A, B.Ed, NET/JRF , शोधार्थी टीआरएल,राँची विश्वविद्यालय राँची,
सम्मान - 'खोरठा श्री' से सम्मानित
खोरठा लोक कलाकार
☎- 8709714922