आज दिनांक 6,4,2019 को टीम शाने आलम ने बहेडी के पश्चिमी क्षेत्र का दौरा किया
,, जनता की राय,, में आपका स्वागत है,
टीम सुबह 10 बजे बहेडी से चलकर नरायन नगला रोड से पश्चिमी छेत्र में निकली तो रजपुरा में दो बियक्तियोँ से बात हुई ,उन्होंने बताया हम गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज बर्मा को बोट देंगे ,
हरेरपुर में तीन बोटरो ने कहा हेमराज,
फाजलपुर में बताया 6 लोगों ने हेमराज,
और सिख समुदाय ने कहा की हेमराज बर्मा ने बादा किया कि जीतने के बाद खस्ताहाल रोड बहेडी से टांडा गुरुद्वारा तक चौड़ा भेतरीन रोड बो डलबायेंगे,
बहीपुर में टीम को 10 लोगों ने बताया की बोट फ़ॉर साईकिल, चचेट में एक ब्यक्ति ने बताया कि हम भजपा को बोट देंगे ,
और जनता ने साइकिल कहा,
छंगा टांडा के लोगो ने भी साइकिल बोली और कुछ लोगों को मालूम नहीं,
कल्याण पुर , मनुआ पट्टी,और सैदपुर के लोगों ने कहा साइकिल जीतेगी,
भैंसिया,परसरामपुर, लैसोइ में अताउर्रहमान, हेमराज बर्मा और अखलेश के नारे गूंजे,
बंजरिया ,नर्सुया, भैरपूरा ,के 10 लोगों ने बताया समाजबादी पार्टी को बोटिंग करेंगें,
6 लोगों ने बताया हम भारतीय जनता पार्टी को बोट देंगे,
10 महिलाओं ने बताया कि आज भी हमारी,बहू, बेटी सौच को जंगल जाती हैं,
और बताया कि हमारे घर पे कोई गैस सिलेंडर, या राशन कार्ड नहीं बनते है हमारे सैकड़ो रुपये ऑनलाइन में ख़र्च हो गए,और बताया हमारे गांव में बारिश होती है तो गलयों में कींचड़ भर जाता हैं
और कहा कि हम किसी को भी बोट नहीं देंगे,
हमारे गांव में विकास होता ही नहीं,
और बताया कि हमारे गांव में बहुत पहले खम्बे तो लग गए लेकिन उस मि बिजली नही आती,
कुछ बूढे लोग बता रहे थे कि बहेन मायाबती को बोट देंगे,
महिलाओं ने कहा हम उसी को बोट देंगे जो हमारा काम कराएगा,
खमड़िया,बुझिया, लालूनगलआ,खिजर पुर,सियाठेरी, मिर्जापुर के लोगों ने बताया कि हम हेमराज बर्मा को वोट देंगे,
बहीं लोगों ने बताया भाजपा को भी बोट मिलेंगे,
सुकुटयआ,पिपल्या,बड़ौरा, बडोरी, टेरा, के लोगों ने बताया यहां से गठबंधन प्रत्याशी को बहुत बोट मिलेगा,और लोगों ने बताया भाजपा टक्कर देगी,
मसमासी, ऊँचा गांव, रुस्तम नगर ,गुडवारआ के लोगों ने बताया कि यहां भजपा को गठबंधन हेमराज बर्मा हरा देंगे
तो ये थी जनता की राय
देख रहे हैं शाने आलम न्यूज़
पीलीभीत लोकसभा 2019 के अंतर्गत बहेडी विधानसभा का पश्चमी छेत्र