कोसी इलाका हाई अलर्ट पर, सुरक्षित इलाकों की ओर विस्थापन जारी
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
सहरसा सहित पूरा कोसी का इलाका अभी भी हाई अलर्ट पर है और तटबंध के भीतरी इलाकों से लोगों का सुरक्षित स्थानों की ओर विस्थापन भी जारी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर तटबंध के भीतरी इलाकों को खाली कराया गया है, लेकिन विस्थापित लोगों को रहने और खाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। सहरसा के महिषी प्रखण्ड के कई गांवों के लोग बलुआहा कोसी महासेतु के अप्रोच पथ पर शरण लिए हुए हैं, जिन पर प्रशासन की निगाह अभी तक नहीं पहुंची है और वे लोग खुले आसमान के नीचे धूप और पानी में रहने को मजबूर हैं।