JP Nadda के अध्यक्ष बनने पर बोले PM Modi, 'नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई प्रेरणा और ऊर्जा देगा'
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
जेपी नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर भाजपा ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा.