झज्जर पीएनडीटी टीम ने शिकायत पर भ्रूण जांच के आरोप में डॉक्टर को पकड़ किया गिरफ्तार
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
सोमवार को झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीएनडीसी टीम ने पुलिस के साथ निजी अस्पताल के डॉक्टर को पूर्ण जांच के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए काबू किया है पुलिस द्वारा डॉ दीपक दहिया को गिरफ्तार कर लिया है डॉ की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए झज्जर की पीएनडीटी टीम ने डॉ आंचल रेट डॉ ममता के नेतृत्व में डॉ दिपक दहिया को काबू करने की योजना को अंजाम दिया है मामला इस प्रकार है की गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भेजा आरोपित डॉ दिपक दहिया से ₹15000 की राशि मिली है जोकि नंबर नोट किए हुए रुपए थे इसके साथ साथ फोन की रिकॉर्डिंग भी मिली है झज्जर शहर के मेडिकेयर अस्पताल में कार्यरत डॉ दिपक दहिया डॉक्टरों के फर्जी साइन कर अन्य अस्पताल बम प्रकाश में भेजता था जहां पर अल्ट्रासाउंड किया जाता था फिर बाद में कोड वर्ड ओं के साथ लिंग की जांच कंफर्म करने के लिए फोन पर बातचीत की जाती थी डॉक्टर दीपक दहिया को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच की जा रही है इसमें देखना यह होगा कि कौन-कौन डॉक्टर शामिल है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा देख तेरी यह आईबी 24 न्यूज़ हरियाणा चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें बैल आइकन का बटन दबाएं ताकि आप तक हमारी लेटेस्ट न्यूज़ पहुंच सके