Jaya Ekadashi Vart Katha जया एकादशी व्रत कथा 16/02/19 ( Saturday )
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Jaya Ekadashi Vart Katha जया एकादशी व्रत कथा 16/02/19 ( Saturday )
जया एकादशी व्रत कथा- सुनने मात्र से वाजपेयी यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
Ekadashi ( 16/02/19-Saturday)
Breakfast timing on February 17, 2019 will be 06:58am To 08:10am
हरे कृष्णा हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि एकादशी का व्रत रखने वाले के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं , भगवान इस व्रत से प्रसन्न होकर साधक को अनन्त आशीर्वाद देते हैं हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का व्रत रखकर भगवान श्री विष्णु का पूजा करने का विधान है, प्रत्येक एकादशी का पुण्य अपार हैं।
एकादशी का व्रत करने से लोग पापो से मुक्त होकर भवसागर से तर जाते हैं पुराणों में एकादशी के बारे में कहा गया है कि दशमी के दिन व्यक्ति को सूर्ययस्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए रात में भगवान का ध्यान करते हुए सोना चाहिए वही एकादशी के दिन प्रातः काल उठकर स्नान ध्यान करके भगवान श्री विष्णु की पूजा करनी चाहिए पूजा में तुलसी दल, चंदन,गंगाजल व फलों का प्रसाद अर्पित करना चाहिए व्रत रखने वाले को एकादशी के दिन परनिंदा, झूठ, छल कपट से बचना चाहिए। तथा भगवान के नाम, धाम व उनकी महिमा का अस्मरन व कीर्तन करना चाहिए