इन ब्यूटी टिप्स से बनाए अपनी आईब्रो काला घना और मोटा
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
खूबसूरत मेकअप लुक के साथ आपकी खूबसूरत आंखे भी कयामत लगती है जिस पर आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल आप करती है जैसे की आईलाइनर आईशैडो आईलैशेज इत्यादि ऐसे में आंखों की खूबसूरती अगर आपको बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्टों के मिले तो सोने पर सुहागे वाली बात है । ऐसे मे ये आसान घरेलु उपाय आपके बडे काम आएगा।
अक्सर कुछ महिलाओ की आईब्रो पतली और कुछ की हल्की होती है जो उनकी आंखों की सुंदरता को बिगाड़ देती ऐसे में अगर आपकी आईब्रो पतली है और आप अपनी आईब्रो को मोटा दिखाना चाहते है तो ये आसान ब्यूटी टिप्स आपके काम आएगे।
कैस्टर ऑयल आपकी आईब्रो को घना और काला बनाता है जिसका अगर आप नियमित रूप से हर रोज इस्तेमाल करेगी तो आपकी आईब्रो मोटी और घनी बनेगी। इसके लिए आप सोने से पहले कैस्टर ऑयल की 2- 3 बूंदे लेकर अपनी आइब्रो हल्के हाथों से मसाज करें । और सुबह उठकर पानी से धो लेंवे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी आईब्रो काली घनी और मोटी दिखाई देगी।
दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन और प्रोटीन पाया जाता हैं यह स्किन को तो फायदा करता है ही साथ ही यह आईब्रो को मोटा और घना भी बनाता है। इसके लिए आप नियमित रूप से रात को सोने से पहले रुई के टुकड़े में थोड़ा सा दूध लगाकर अपनी आइब्रो पर लगाएं और सुबह उठने पर धो लेंवे ऐसा करने से आपकी आईब्रो काली घनी बनेगी।
अगर आप नियमित रूप से रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो पर नारियल का तेल लगाएगे तो आपकी आईब्रो काली घनी और मोटी बनेगी जो आपकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।