У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
इस video में आप जानेंगे की , आप कैसे Microsoft Edge browser में developer tools के Option को Disable कर सकते हैं ।इस feature को disable करने के बाद , अगर आप Microsoft Edge browser में F12 Press करेंगे तो आपको ये Developer tools वाला Option नहीं दिखेगा । अगर आप इस 3 dot menu पे भी click करेंगे तो आपको "Developer tools" का Option नहीं दिखेगा ।
इसके लिए ,सबसे पहले तो Search bar पे "gpedit" type करिये और enter press करिये । Local Group policy editor Open हो जायेगा । अब "Computer Configuration" वाले option पे double click करिये और उसके बाद "Administrative Templates" वाले option पे double click करिये । यहाँ आपको "Windows Components" का option दिखेगा उसपे double click करिये , ये folder expand हो जायेगा ।अब "Microsoft Edge" वाले option पे आईये और उसपे double click करिये। अब "Allow Developer Tools" पे आईये और double click करिये । एक नया “Allow Developer Tools” Window खुलके आजायेगा जिसमें 3 options होंगे Disabled, Enabled, aur Not Configured।आप देखेंगे की यहाँ by default "Not Configured" वाला Option selected है । हमे सिर्फ "Disabled" पे click करना है,Apply करना है और OK pe click करना है , changes apply हो जायेंगे ।
अब अगर आप Microsoft Edge Browser खोलेंगे और Developer tool Option ढूंढेंगे तो आपको Developer tool का Option नहीं दिखेगा ।